जनकवि रमाशंकर यादव विद्रोही का जन्मदिन!

आज हमारे प्रिय जनकवि रमाशंकर यादव “विद्रोही” का जन्मदिन है| हमेशा कमेरों, शोषितों और वंचितों के हकों में अपनी बेबाक आवाज को बुलंद करने वाले, हर आंदोलन के साथी और सहभागी विद्रोही जी को जन्मदिन पर क्रांतिकारी सलाम|

जनकवि विद्रोही आप जेएनयू और देश के छात्रों, युवाओं व सैकड़ों देशवासियों के अरमानों में अमर हो| आपने जैसा सोचा वैसा ही जीवन जिया| सुकरात और कबीर की परंपरा को एक कदम आगे बढ़ कर अपनाया और मजबूत किया|

आज एक दो विश्वविद्यालयों में तुम्हारी कमेरों की पीढ़ी समाज में तुम्हारे योगदान और भूमिका पर शोध कर रही है| तुम कल तक जन जन के बीच थे लेकिन आज वंचितों द्वारा लिखे जा रहे इबारत में तुम तथाकथित सर्वशक्तिमान ईश्वर को चुनौती देकर कर उखाड़ फेंकने वाले महान हीरो हो गए हो|

यही तो दर्द है JNU वालों ने खेत खलियान मजदूर आदिवासियों को बागी कलम पकड़ना सीखा दिया।

Mulayam Singh Yadav

Leave a comment